हद्दीपुर/ भगवानपुर (सवांददाता मोनी सैनी) आज मेरा युवा भारत हरिद्वार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसका आयोजन वर्णिका लालयान इंटर कॉलेज हद्दीपुर में किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक मनदीप सिंह एवं कॉलेज प्रबंधक श्री प्रदीप सैनी जी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती निशा सैनी जी एवं कॉलेज स्टाफ का पूर्ण सहयोग मिला। कार्यक्रम में प्रदीप सैनी जी एवं प्रधानाचार्य निशा सैनी जी के द्वारा बच्चो को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया गया एवं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाई जा रही अनेको जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे में भी बताया।कार्यक्रम में बच्चो को भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ ग्रहण कराने के पश्च्यात छोटे बच्चो को नोटबुक वितरत की गई।।कार्यक्रम में अनेको बच्चो ने प्रतिभाग किया एवं शपथ ग्रहण की।