रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
मिल्कीपुर, अयोध्या। पांच वर्षीय बच्चे की गहरे गड्ढे में गिरकर मौत,गांव के कुछ लोगों के घरों का गड्ढे में भरा था नाबदान का पानी,बच्चे की मौत पर परिजनों का रोरोकर बुरा-हाल,जिन परिवारों के नाबदान का पानी गड्ढे में आता था उनके ख़िलाफ़ भारी जनआक्रोश,थाना कुमारगंज के हरदोइया पूरे पडाइन का पुरवा गांव का मामला।