indiatimes7.com

Homeमुजफ्फरनगरपुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा...

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया

रिपोर्ट प्रदीप शर्मा

मुजफ्फरनगर । जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, द्वारा थानाक्षेत्र बुढ़ाना में पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।*अवगत कराना है कि जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल द्वारा पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र बुढ़ाना के अन्तर्गत मुख्य चैराहों/मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। इस दौरान महोदय द्वारा आमजन से वार्ता कर उनकी समस्या के बारे में जानकारी की गयी तथा सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया गया व अनावश्यक रूप से खड़े/घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए चेकिंग की गयी। इसके साथ ही महोदय द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहकर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने तथा सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना श्री गजेन्द्रपाल सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना श्री आनन्द देव मिश्रा सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular