indiatimes7.com

Homeअयोध्यापुलिस ने पेड मे बंधे बैल को मुक्त कराया

पुलिस ने पेड मे बंधे बैल को मुक्त कराया

सोहावल /अयोध्या (मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत ) रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत बडागांव रेलवे क्रासिंग के बगल की बाग में वध के लिए गोवंश बाधे जाने की सूचना सत्तीचौरा चौकी प्रभारी एस एन सिंह को मिली।दलबल के साथ पहुंचे प्रभारी ने बाग की घेराबंदी कराकर कसाई के साथ गोवंश की तालाश शुरू की ज्ञातव्य हो कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पेड मे बंधे बैल को मुक्त कराया। लेकिन अंधेरे का लाभ उठाते हुए संलिप्त युवक मौके से फरार हो गये। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार गोवंश का मुंह रस्सी से बाध कर अंधेरे मे बध का प्रयास किया जा रहा था। स्थानीय बाजार वासियो के देख लेने के कारण उक्त पशु की जान बच गयी। इस बारे में चौकी इंचार्ज सती चौरा है शेषनाथ सिंह ने बताया उक्त जानवर को मुक्त कराकर पास में इकट्ठा जानवरों के झुंड में छोड़ दिया गया है, किसी कसाई ने इसको बांधा था या कोई अन्य इसकी जानकारी नहीं हो पाई है l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular