कुरावली- पुरानी रंजिश के चलते कुरावली के अलग अलग दो जगह गाली गलौज करते हुए लगाई पर आमादा चार व्यक्तियों को कुरावली पुलिस ने शांतिभंग में किया गिरफ्तार। रामू पुत्र किशोरीलाल निवासी ग्राम त्रिलोकपुर थाना कुरावली ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर अरविन्द पुत्र राम लडैते और राजेन्द्र सिंह पुत्र भीकम सिंह निवासीगण त्रिलोकपुर थाना कुरावली गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। ये सभी पहले भी लड़ाई झगड़ा कर चुके है जिसकी रिपोर्ट करा दी गई थी। रिपोर्ट वापस लेने और बदला लेने की नियत से एक राय हो कर मारपीट की गई है। वही दूसरा मामला भी पुरानी रंजिश के चलते मारपीट का है। मामले की शिकायत कुरावली थाने में करते हुए नितिन कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम नौगांव, कुरावली ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही मातिया पुत्र दशरथ और सत्यरुपन पुत्र राम सनेही लाल एक राय हो कर गाली गलौज करते हुए मारपीट की। मामले का संज्ञान लेते हुए कुरावली थाना पुलिस ने चारो अभियुक्तों अरविन्द, राजेन्द्र सिंह, मातिया और सत्यरुपन को शांतिभंग में गिरफ्तार कर उपजिलाधिकारी न्यायालय के समक्ष पेश किया।