indiatimes7.com

Homeशाहजहांपुरपुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेजा

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेजा

रिपोर्ट अनिल अनुराग

निगोही , शाहजहाँपुर । स्थानीय पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी में रेलवे क्रॉसिंग के पास ग्राम इनायतपुर के रास्ते से एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है आरोपी मोहल्ला आजाद नगर निवासी विकास उर्फ ननकू राठौड़ है पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली ,तो उसके पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ । आरोपी के खिलाफ पहले से ही 11 मुकदमे दर्ज हैं पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर उचित धाराओं में मामला दर्ज किया है थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई । पुलिस का यह अभियान अवैध शस्त्रों की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है जिससे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके ।निगोही पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शस्त्र रखने वालों में खलबली मच गई है क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहे , आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular