indiatimes7.com

Homeशाहजहांपुरपुवायाँ थाना क्षेत्र में नाहिल रोड पर बाइकें टकराईं , एक की...

पुवायाँ थाना क्षेत्र में नाहिल रोड पर बाइकें टकराईं , एक की मौत , चार घायल

शाहजहाँपुर(संवाददाता अनिलकुमार) पुवायाँ नाहिल रोड से लिंक रोड पर बसे घनश्यामपुर गांव के पास दो मोटरसाईकलों की आमने सामने की भीषण टक्कर में सभी पाँच सवार गांभीर रुप से घायल हो गए । जिनमें एक राजेश कुमार (30) की दर्दनाक मौत हो गई । राजेश कुमार अपने साढू के साथ संभवतः भाई दूज के अवसर पर ससुराल नगरा गांव आए हुए थे और आज पुवायाँ ननिहाल जा रहे थे । पुलिस खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुँची और तुरन्त ही एम्बुलेंस बुलाकर गम्भीर घायल एक महिला सहित तीन को मेडिकल कालेज शाहजहाँपुर पहुँचाया । एक कम चोटिल महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुवायाँ में भर्ती है सीएची प्रभारी डा० रामकुमार के अनुसार पहले सभी घायल यहीं अस्पताल लाए गए , तत्पश्चात बेहतर उपचार के लिए गंभीर रुप से तीन घायलों को जिला अस्पताल शाहजहाँपुर रेफर कर दिया गया । मृतक के दो आरबी , ज्ञान नाम के मासूम बच्चे हैं जिन्हें अपने सिर से पिता का साया छिन जाने का पता ही नही है मृतक की पत्नी रोती बिलखती परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुँची । अन्य घायलों के पारिवारिक सदस्य भी पहुँचे और उन्ही के साथ जिला अस्पताल रवाना हो गए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular