पीड़ित ने थाने से लेकर मुख्यमंत्री तक किया शिकायत
मिल्कीपुर अयोध्या मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत-
थाना खंडासा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टंडवा मे हो रहे और है अवैध निर्माण को पीड़ित राधेश्याम ने उपरोक्त गांव निवासी रामनाथ पुत्र छब्बे, राम तीरथ, भारत, राम बहादुर पुत्र सुरई, व टिररु पुत्र कैसेयी पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा ग्राम सभा की खाता संख्या-00985 श्रेणी 5-3-5 जो कि जो बंजर खाते में दर्ज है। जिस पर पीड़ित ने गांव के उपरोक्त विपक्षी गण के ऊपर किया खाने से लेकर के मुख्यमंत्री तक शिकायत जहां एक तरफ सरकार अतिक्रमण को लेकर कटिबध्य हैं तालाब , चारागाह, खलिहान, घूरगड्ढा, चकरोड नवीन पर्ती को खाली करने में जुटी हुई है सरकार वही ग्राम पंचायत टण्डवा के भू माफिया सरकार के बेस कीमती जमीन को हथियाने के चक्कर में लगे हुए सरकार की बहु कीमती जमीन पर हो रहा अवैध निर्माण और जब पीड़ित द्वारा रोका गया तो अमादा फौजदारी पर उतर आए विपक्षीगण और मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देने लगे। पीड़ित ने बताया कि थाने से लेकर मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी अयोध्या व उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं इस संबंध में उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह से बात की गई तो शिकायत को स्वता संज्ञान में लेकर तत्काल हल्का लेखपाल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल राहुल वर्मा ने उप जिला अधिकारी के आदेश का पालन करते हुए निर्माण कार्य को चिन्हित कर तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया गया और सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि कोई नया निर्माण फिर से शुरू करेगा तो उसको तत्काल गिरवा दिया जाएगा और मुकदमा पंजीकृत भी किया जाएगा है।