indiatimes7.com

Homeअयोध्यापूर्व प्रधानाचार्य का बीमारी के चलते हुआ निधन फैली क्षेत्र...

पूर्व प्रधानाचार्य का बीमारी के चलते हुआ निधन फैली क्षेत्र में शोक की लहर

अयोध्यां ब्यूरो रिपोर्ट – इंटर कॉलेज कोदैला के सेवानिवृत 75 वर्षीय प्रधानाचार्य राम जियावन वर्मा का निधन हृदयगति रूकने के चलते रविवार को हो गया। उनके निधन की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों के लोगों ने पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। अंतिम दाह संस्कार गांव की बाग में किया गया । मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र राकेश वर्मा ने दी। थाना क्षेत्र हैदरगंज के पछियाना मान का पूरा निवासी स्वर्गीय राम जियावन वर्मा पुत्र भगवान दास वर्मा ,,75 वर्ष,, जो ग्राम इंटर कॉलेज कोदैला में प्रवक्ता के पद पर नियुक्त थे। प्रवक्ता पद पर रहते हुए उन्होंने 2010 में कॉलेज का प्रधानाचार्य का पद संभाला और 2013 में प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत हुए। इनके कार्यकाल को प्रबंध तंत्र ही नहीं बल्कि क्षेत्र के अभिभावको ने भी सराहा।अपनी सेवानिवृत्ति के बाद घर आकर सामाजिक गतिविधियों से जुड़े रहे । इनके दो पुत्र चार पुत्रिया हैं । जो सभी विवाहित हैं बड़े पुत्र राकेश वर्मा कुमार गंज विश्वविद्यालय में प्रवक्ता के पद पर नियुक्त हैं तो छोटे पुत्र रंजीत वर्मा आईआईटी कानपुर में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात है। स्वर्गीय श्री वर्मा हृदय की बीमारी से वर्षो से जूझ रहे थे । जिनका इलाज लखनऊ स्थित चिकित्सालय से चल रहा था । रविवार की भोर में स्थिति गंभीर होने पर परिजन स्थानीय चिकित्सकों सहित जिला मुख्यालय पर भी इलाज के लिए ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत्यु घोषित कर दिया। परिजन पार्थिव शरीर घर लाकर अंतिम दाह संस्कार गांव की बाग में किया । जहा उनके निधन की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के पूर्व जिप सदस्य गंगाराम वर्मा, श्रीनिवास तिवारी, हरीराम वर्मा ,पत्रकार राम पलक वर्मा, शेर बहादुर शेर, देवेंद्र तिवारी ,अंबिकेश तिवारी ,घनश्याम यादव ,भास्कर तिवारी, रामचंद्र वर्मा, राजकुमार पांडे, इंद्रदेव तिवारी, राम नायक वर्मा ,कांग्रेस नेता अशोक सिंह, रामचंद्र तिवारी आदि सहित क्षेत्र के सैकड़ो गणमान्य लोगों ने पहुंचकर मृतक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular