मैनपुरी – ग्रुप कैप्टन (अ.प्रा.) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जनपद के पूर्व सैनिकों, पूर्व सैनिकों की विधवाओं एवं आश्रितों को सूचित किया है कि पूर्व सैनिक रैली दि. 22 दिसम्बर को प्रातः 09 बजे से सुदिति ग्लोबल एकैडेमी धारऊ रोड स्टेशन हैड क्वाटर आगरा द्वारा आयोजित की जायेगी। उन्होने पूर्व र्व सैनिकों, पूर्व सैनिकों की विधवाओं एवं वीर नारियों से रैली में समय से प्रतिभाग करने को कहा है साथ ही बस की सुविधा प्रातः 09 बजे से 09.30 बजे तक सिंधिया तिराहे एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय पर उपलब्ध रहेगी।