indiatimes7.com

Homeमैनपुरीपेंशनर्स की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता पर होगा - आशुतोष कुमार

पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता पर होगा – आशुतोष कुमार

मैनपुरी – वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष कुमार ने पेंशनर्स दिवस के अवसर पर विकास भवन के सभागार में पेंशनरों की समस्याओं को सुनते हुये कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता पर होगा। उन्होंने पेंशनरों की स्वास्थ्य से सम्बंधित बिन्दुओं पर वार्ता करते हुए कहा कि मेडिकल से सम्बंधित प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी और पेशनर्स को चिकित्सा प्रतिपूर्ति प्राथमिकता पर नियमानुसार उपलब्ध करायी जाएगी। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने उपस्थित पेंशनर्स, पदाधिकारियों, पेंशनरों, कार्यालयाध्यक्षों का स्वागत, अभिनन्दन किया साथ ही 80 वर्ष से अधिक आयु के उपस्थित 35 पेशनर्स को माला पहनाकर, अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।उन्होंने उपस्थित पेंशनर्स का आह्वान करते हुए कहा कि आप सब अपने अनुभव का लाभ परिवार, समाज को सही राह दिखाने में दें, जीवन के इस स्वर्णिम समय का सदुपयोग तपस्या और सेवा के रूप में व्यय करें, उम्र के बढ़ते पड़ाव में स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आना स्वाभाविक है, मानव शरीर में बदलाव स्वाभाविक स्वरूप है। उन्होने पेंशनर्स के उत्तम स्वास्थ्य, उन्नति, सुख की कामना करते हुए कहा कि यदि किसी भी पेंशनर्स को कोई समस्या हो तो किसी भी कार्य दिवस में आकर संज्ञान में लाएं, पेंशनर्स की समस्याओं का तत्काल निदान कराया जाएगा।इस दौरान जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उपायुक्त एनआरएलएम शौकत अली, सहायक कोषाधिकारी संतोष कुमार सक्सैना, लेखाकार भरत भूषण जैन, पवन यादव, रवि यादव सहित आहरण-वितरण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular