रिपोर्ट अशोक कुमार
शाहजहाँपुर । तिलहर थाना क्षेत्र के नगरिया मोड़ पर एक बड़े हादसे में मुरादाबाद से हरदोई कोर्ट जा रहे पुलिस वाहन की दो अन्य वाहनों से टक्कर हो जाने से एक पुलिसकर्मी और दो कैदी समेत चार लोग घायल हुए हैं उक्त घटना में मुरादाबाद पुलिस लाइन का वज्र वाहन दो कैदियों को लेकर हरदोई कोर्ट ले जाते वक्त नगरिया मोड़ पर आगे चल रहे ट्रक के ब्रेकर के कारण अचानक ब्रेक लगा देने से इससे पीछे आ रही पिकअप ट्रक से टकरा गई । इसी दौरान पुलिस वाहन भी पिकअप से टकरा गया । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया । हादसे के बाद ट्रक चालक भी मौके से फरार हो गया । घायलों में वज्र वाहन चला रहे पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें आने के कारण राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहाँ उपचार जारी है ।