indiatimes7.com

Homeमैनपुरीपैराडाइस पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

पैराडाइस पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

मैनपुरी- पैराडाइस पब्लिक स्कूल मंछना में आज बुधवार को वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश पाण्डेय ने प्रतियोगिताओं का उद्घाटन गणेश पूजन कर किया और इंटर हाउस खेल प्रतियोगिताओं के आरंभ की औपचारिक घोषणा की। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्साह और जोश का अद्भुत माहौल देखने को मिला। पहले दिन की शुरुआत एथलेटिक्स प्रतियोगताओं से हुई। कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट और उसके बाद मशाल जलाई गई।पहले दिन की प्रतियोगिताओं में रिले रेश रानी लक्ष्मी बाई हाउस सीनियर बॉयज ने और रिले रेस सीनियर गर्ल्स अहिल्याबाई होलकर हाउस ने जीता।100 मीटर रेस में सीनियर बॉयज आदित्य यादव और 200 मीटर रेस में सीनियर बॉयज हर्षवेद यादव ने बाजी मारी।100 मीटर रेस सीनियर गर्ल्स में अहिल्याबाई होलकर हाउस की समीक्षा यादव और 200 मीटर सीनियर गर्ल्स में भी समीक्षा यादव ने ही बाजी मारी।रिले रेस जूनियर बॉयज में रानी लक्ष्मीबाई हाउस और रिले रेस जूनियर गर्ल्स में सम्राट अशोक हाउस ने जीत दर्ज की।इसी के साथ पहले दिन की प्रतियोगिताएं समाप्त हुई।विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश पाण्डेय ने उद्घाटन समारोह के दौरान कहा, खेलों का आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि टीम वर्क और नेतृत्व कौशल को भी विकसित करता है। खेलों के माध्यम से हमारा उद्देश्य छात्रों में खेल भावना और आत्मविश्वास का विकास करना है। आने वाले दिनों में क्रिकेट के साथ-साथ खो खो जैसे कई रोमांचक खेलों का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम के पहले ही दिन विद्यार्थियों और शिक्षकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। विद्यालय परिसर में चारों हाउस के छात्रों ने अपने-अपने हाउस का समर्थन करते हुए जमकर उत्साहवर्धन किया। हर एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से यह दिखाने की कोशिश की कि वे अपने हाउस के लिए पूरी मेहनत करेंगे। इस आयोजन के दौरान विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने बच्चों का उत्साह दोगुना कर दिया। सभी ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और छात्रों को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विद्यालय प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। विद्यालय प्रबंधन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी खेल नियमों के अनुसार संचालित हों और हर खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का समान अवसर मिले। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सी.पी पाण्डेय, प्रबंधक लता पाण्डेय, सारिका सिंह, रंजना वर्मा, बबिता तिवारी, मुकेश चतुर्वेदी समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular