मैनपुरी – जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने फार्मर रजिस्ट्री संबंधी बैठक में खंड विकास अधिकारियों, सहायक निबंधक सहकारिता, जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि फार्मर रजिस्ट्री के कार्य की सघन मॉनिटरिंग करें, जनपद में प्रतिदिन कम से कम 01 हजार फार्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य निर्धारित कर उसकी पूर्ति की जाए, खंड विकास अधिकारी आज ही अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से मोबाइल पर वार्ता कर प्रधानों को अपने क्षेत्र के कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री कराने का उत्तरदायित्व सौपें, अपने-अपने क्षेत्र के सभी ग्राम स्तरीय कार्मिकों को इस कार्य में लगाया जाये, प्रत्येक दशा में फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति में अगले 02 दिन में सुधार दिखे। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल कोटा डीलर से वार्ताकर कोटा डीलर के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री करायी जाए, कोटा डीलर अपने राशन कार्ड धारक किसानों को जन सुविधा केंद्र, ग्राम पंचायत सचिवालय पर ले जाकर उनकी फार्मर रजिस्ट्री कराने में योगदान दें, राशन डीलर के माध्यम से कराई जा रही फार्मर रजिस्ट्री की सघन मॉनिटरिंग तहसील स्तर पर पूर्ति निरीक्षकों एवं जिला स्तर पर जिला पूर्ति अधिकारी स्वयं करें। उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि ग्राम पंचायत सचिवालयों में फार्मर रजिस्ट्री के कार्य की प्रगति बेहद निराशाजनक है जबकि पंचायत सचिवालयों में फार्मर रजिस्ट्री हेतु सभी संसाधन, कार्मिक उपलब्ध हैं। उन्होने डी.पी.आर.ओ. को आदेशित करते हुये कहा कि ग्राम पंचायत सचिवालयों में वहां के कृषकों को बुलाकर मौके पर ही फार्मर रजिस्ट्री कर प्रिंट उपलब्ध कराया जाये।श्री सिंह ने सहायक निबंधक सहकारिता को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद की 58 सहकारी समितियों पर फार्मर रजिस्ट्री करने हेतु आई.डी. जनरेट की गई है, संबंधित सहकारी समिति के कार्मिक अपने-अपने क्षेत्र के किसानों से समन्वय स्थापित कर उनकी फार्मर रजिस्ट्री करायें, ए.आर को-ऑपरेटिव अपने स्तर से प्रतिदिन समीक्षा करें। उन्होंने ई डिस्टिक मैनेजर, जन सेवा केंद्र प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी जन सुविधा केन्द्रो पर फार्मर रजिस्ट्री कराने हेतु समस्त व्यवस्थाएं उपलब्ध रहें।बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता जितेन्द्र पाल सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, ई-डिस्टिक्ट मैनेजर सौरभ पाण्डेय सहित समस्त खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।