किसी भी कक्ष निरीक्षक, स्टॉफ के पास मोबाइल, प्रतिबन्धित सामग्री उपलब्ध न रहे – जिलाधिकारी
मैनपुरी- जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के साथ दि. 22 दिसंबर को 02 पालियों में आयोजित होने वाली उ.प्र. पी.सी.एस. प्रारंभिक परीक्षा को शांतिपूर्ण, सुचिता के साथ संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से आज कु. आर.सी. कन्या महाविद्यालय ब्लॉक-ए, ब्लॉक-बी, रामचन्द्र सिंह लालचन्द्र कन्या इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज आदि परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर परीक्षा को संपन्न कराए जाने हेतु की गई तैयारियों का जायजा लेते हुए मौके पर उपस्थित केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि उ.प्र. सम्मिलित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 बेहद संवेदनशील है, सभी केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा सम्पन्न होने तक बेहद सावधानी बरतें, आयोग के निर्देशों को भली-भांति बार-बार पढ़ लें, कक्ष निरीक्षकों को उनके दायित्वों, कर्तव्यों के बारे में बतायें, प्रश्न पत्र के बंडल सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में खोले जाएं, प्रश्न पत्र खोलने, परीक्षा के उपरांत ओ.एम.आर. शीट पैकिंग की निरंतर वीडियोग्राफी करायी जाए। श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि सीटिंग प्लान आज सायं तक प्रत्येक दशा में पूर्ण किया जाये, परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल रहें, सी.सी.टी.वी. कैमरे निरतंर चालू दशा में रहें, प्रत्येक कक्ष का प्रत्येक परीक्षार्थी सी.सी.टी.वी. कैमरे की जद में रहें, प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर क्लॉक रूम की व्यवस्था रहे, यदि कोई परीक्षार्थी मोबाइल, अन्य इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर आये तो उसे क्लॉक रूम में जमा कराया जाये, किसी भी कक्ष निरीक्षक, स्टॉफ के पास मोबाइल, प्रतिबन्धित सामग्री उपलब्ध न रहे। उन्होने निरीक्षण के दौरान पाया कि कु. आर. सी. महिला पी.जी. कॉलेज ब्लॉक-ए, ब्लॉक-बी, राजकीय इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज में 480-480, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में 384 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे, उक्त सभी विद्यालयो में पर्याप्त मात्रा में कक्ष, फर्नीचर उपलब्ध पाया, सी.सी.टी.वी. कैमरे चालू दशा में पाये गये। उन्होने कहा कि परीक्षा को सम्पन्न कराने में लगे प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी को इसकी सुचिता बनाये रखनी होगी, केन्द्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को पूरी गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करें। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि कक्ष निरीक्षकों को अपने स्तर से अवगत करायें कि परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात ओ.एम.आर. शीट जमा होने के बाद ही परीक्षार्थियों को कक्ष से बाहर जाने दें, प्रत्येक पाली में कक्ष निरीक्षक बेहद संवेदनशील रहकर ओ.एम.आर. शीट एकत्र करें, अभ्यर्थी को नीले रंग की प्रति उपलब्ध कराई जाए, हरे कलर की प्रति कोषागार हेतु एवं गुलाबी रंग की मूल प्रति आयोग को भेजी जानी है, ओ.एम.आर. शीट एकत्र करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होने कहा कि प्रथम पाली की परीक्षा 09.30 बजे से एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 02.30 बजे से प्रारंभ होगी, परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने से 01 घंटा पूर्व अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे ताकि किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान केन्द्र व्यवस्थापक, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, अनिल सक्सैना आदि उपस्थित रहे।