indiatimes7.com

Homeहरिद्वारप्रेस क्लब भगवानपुर संगठन चुनाव में आज नामांकन पत्र खरीदे गए

प्रेस क्लब भगवानपुर संगठन चुनाव में आज नामांकन पत्र खरीदे गए

हरिद्वार- रिपोर्ट शमशाद अहमद – प्रेस क्लब भगवानपुर संगठन चुनाव में आज नामांकन पत्र खरीदे गए ,अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन पत्र खरीदे गए एक नामांकन मुरसलीन अल्वी ने एक आदिल राणा ने खरीदा ,उपाध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन पत्र खरीदे गए एक नामांकन पत्र सुनील कुमार उर्फ कुकू पंडित ने और एक मोहब्बत ने खरीदा ,महासचिव पद के लिय धीर सिंह ने नामांकन खरीदा एक नामांकन पत्र ,कोषाध्यक्ष केसंदीप राठौर न लिया और ऑडिटर के लिए लियाकत कुरैशी न नामांकन पत्र खरीदा गया और आदिल राणा ने कहा है कि अगर मुझे अध्यक्ष बनाया गया तो मैं प्रेस क्लब भगवानपुर को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करूंगा और वही मुरसलीन अल्वी का कहना है कि मैं पत्रकार साथियों का किसी भी तरह से उत्पीड़न नहीं होने दूंगा इस बार प्रेस क्लब भगवानपुर के चुनाव खासे दिलचस्प होने की उम्मीद है इस मौके पर संरक्षक धीर सिंह संरक्षक शमशाद अहमद सूरज कुमार राहुल कुमार दिनेश कुमार आदिल राणा मुरसलीन अल्वी सुनील शर्मा उर्फ कुकू पंडित लियाकत कुरैशीआदि मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular