हरिद्वार संवाददाता विवेक सैनी – पिरान कलियर पुलिस की गाय को चोरी कर ले जा रहे बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की लाया गया है। बताया गया है कि आरोपी के खिलाफ गौ तस्करी के कई मामले दर्ज है। मामला देर शाम का है जब कलियर थाना क्षेत्र में कोटा माछरहेड़ी से माजरी चौक की ओर रतमऊ नदी के पास पुलिस ने एक व्यक्ति को गाय ले जाते हुए रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की तो मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश का नाम अनीश पुत्र इरफान निवासी सिकरौढा बताया गया है जिसके ऊपर गौ तस्करी के कई मामले दर्ज है घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली इसके साथ ही सिविल अस्पताल पहुंचकर भी बदमाश से पूछताछ की है।