बाबा साहब के सम्मान में गूंजे नारे

मैनपुरी जिले में बहुजन समाज पार्टी की ओर से मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष मनीष सागर ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर 24 दिसंबर को धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा भीमराव आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर विरोध दर्ज कराया गया। उन्होंने कहा कि जिले के बहुजन समाज के लोगों में आक्रोश है। गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की गई। प्रदर्शन में मंडल प्रभारी चंद्रशेखर, जिला प्रभारी राजेंद्र सोनी दीपक पेंटर, सुनील जाटव, सुनील वर्मा, नवलोक सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे l