घर-घर जाकर मांगे वोट सभी धर्म की जनता से मिल रहा है समर्थन

रुड़की संवाददाता विवेक सैनी – बहुजन समाज वादी पार्टी से प्रत्याशी सत्यवती वर्मा एडवोकेट ने अपना चुनावी अभियान को तेज गति दे दी है। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील की। और उन्होंने बताया कि बहुवचन समाजवादी पार्टी की मेयर बनने जा रही है और रुड़की की जनता की जनता ने इस बार मन बना लिया है की मेयर प्रत्याशी बहुजन समाजवादी पार्टी का ही होगा ओर घर-घर जनसंपर्क के दौरान उनके साथ स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही। बहुजन समाज वादी पार्टी से प्रत्याशी सत्यवती वर्मा एडवोकेट का चुनावी अभियान और तेज गति से शुरू हो गया है। रात की ठंड भी उनको नहीं रोक पा रही है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ रुड़की में घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील की। वोट मांगने के दौरान लोगों को उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने यहां बहुजन समाज वादी पार्टी का मेयर बनाया तो यहां पर विकास तेजी के साथ होगा। उन्होंने कहा कि रुड़की में पहली बार महिला मेयर बनेगी और इसका लोगों को बहुत फायदा मिलेगा। रुड़की में अभी तक पुरुषों को ही मौका मिलता आया है। पहली बार रुड़की को महिला मेयर मिलेगी जिससे अब क्षेत्र की महिलाएं भी अपनी समस्याएं लेकर नगर निगम रुड़की में पहुंच पाएंगी। उन्होंने कहा कि मैं अपनी देवतुल्य जनता के साथ ऐसे ही कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगी और मुझे हर वर्ग से बहुत ही समर्थन मिल रहा है और रुड़की की देव तुल्य जनता से 23 तारीख को अपने पक्ष में वोट डालने की अपील भी की हैऔर सात में उपस्थित रहे लोकसभा रामकुमार राणा,रविंद्र सहगल पूर्व जिला प्रभारी, शिवकुमार गौतम पूर्व विधानसभा, कुलदीप कॉर्नवल युवा, सतीश म अमित, सुमित कुमार,अमित कुमार पार्षद 01 शेरपुर, प्रवीण, सचिन,सोनू, दीपक, अक्षय लाला,रवि कुमार,सुधीर इलेक्ट्रीशियन, ज्ञान सिंह रजत, हिमांशु, जितेंद्र कुमार आदि l