
सहसवान में मंगलवार को बैठक हुई आयोजित
स्टेट हेड भूदेव प्रेमी
बरेली। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री, माननीय बहन कु. मायावती जी के आदेशानुसार, बरेली मंडल में पार्टी संगठन की समीक्षा बैठक का कार्यक्रम घोषित किया गया है। यह बैठक विधानसभा वार आयोजित की जाएगी, जिसमें पार्टी की नीतियों, संगठन की मजबूती और आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा बरेली मंडल के मुख्य मंडल प्रभारी जयपाल सिंह (पूर्व प्रत्याशी, विधानसभा 112 बिसौली) ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का उद्देश्य संगठन को और सशक्त बनाना तथा आगामी चुनावों की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करना है।
BSP मुखिया ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बुलाकर जिला कमेटियों विधानसभा कमेटियों, सैक्टर एवं वूथ कमेटियों को दुरुस्त करके सभी पदाधिकारियों को पार्टी का सदस्य बनाने के निर्देश दिए गए थे जिसमें जिला कमेटियों एवं विधानसभा स्तर तक का संगठन तैयार हो चुका है।और अब सैक्टर एवं बूथ कमेटियों के गठन हेतु बरेली मंडल की सभी विधानसभाओं में कार्यक्रम इस प्रकार लगाएं गये है। बहुत जल्द इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।और बहुत बड़ी तादाद में सर्व समाज के लोग दूसरे दलों को छोड़कर बसपा में शामिल हो रहे हैं lसहसवान में मंगलवार को बैठक हुई आयोजित l
बैठक का विधानसभा वार कार्यक्रम इस प्रकार है: बहेडी तिलहर 20-03-2025 बिसौली मीरगंज बरखेडा कटरा 22-03-2025बिल्सी भोजीपुरा बीसलपुर 25-03-2025 बदायूँ नगर नवावगंज पूरनपुर जलालाबाद 27-03-2025शेखूपुर फरीदपुर शहरददरौल 29-03-2025दातागंज शहर बरेली पुवांया 31-03-2025कैण्ट 02-04-2025बिथरी चौनपुर4-04-2025आँवला इस समीक्षा बैठक में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बहुजन समाज के हितैषी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। बैठक के दौरान संगठन की स्थिति पर चर्चा की जाएगी और आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी l