अयोध्या (मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत) जनपद में ट्रैफिक नियमों की उड़ रही है धज्जियां। रिकाबगंज चौराहे पर रेड सिगनल होने के बाद बाइक सवार दंपति रेड सिगनल होने पर रुके की पीछे से आ रही कार ने मारी बाइक में टक्कर। बाल बाल बचे बाइक सवार दंपति। ट्रैफिक पुलिस बनी मुख दर्शक। ट्रैफिक पुलिस ने नहीं किया कार्यवाही। मामला रिकाबगंज चौराहे की ट्रैफिक का। रिकाबगंज चौराहे पर 4 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस कर्मियो की है तैनाती।