indiatimes7.com

Homeमैनपुरीबेवर ब्रांच नहर में पानी न होने से किसान परेशान

बेवर ब्रांच नहर में पानी न होने से किसान परेशान

मैनपुरी/भोगांव – तहसील क्षेत्र की कृषि भूमि की सिंचाई का प्रमुख साधन बेवर नहर है। नहर में पानी नहीं आ रहा है। इससे किसान काफी परेशान हैं। क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन से नहर में पानी छुड़वाने की मांग की है। बेबर ब्रांच की नहर भोगांव क्षेत्र के नहर किनारे के नगला बन, जलालपुर, देवीपुर, आलीपुर पट्टी, मानिकपुर, संतोषपुर, रजवाना, नगला कुआं, सुलखनपुर, हिमायूंपुर, बरहट, नगरिया, रकरी सहित दर्जनों गांवों में स्थित कृषि भूमि की सिंचाई का एक मात्र माध्यम है। इन दिनों गेहूं, सरसों, आलू आदि फसलों के लिए पानी की जरूरत है। नहर में पानी नहीं होने से फसलों को नुकसान हो रहा है।किसान मनोज कुमार का कहना है कि नहर विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने के बाद भी समाधान नहीं हो सका है। पानी न आने से फसलें खराब होने के कगार पर हैं । खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को पानी के अभाव में बहुत नुकसान हो रहा है। राजाराम का कहना है अधिकारियों की लापरवाही से अक्सर फसलों को समय से पानी नहीं मिल पाता है। सिंचाई के लिए किसानों का तो नहर ही एक मात्र सहारा है। समय से पानी न मिलने से फसल खराब होने की चिंता सता रही है।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular