indiatimes7.com

Homeबदायूंबौद्ध उपासक क्रांति कुमार ने बुद्ध विहार में दीप प्रज्वलित...

बौद्ध उपासक क्रांति कुमार ने बुद्ध विहार में दीप प्रज्वलित कर भगवान बुद्ध को नमन किया

बदायूं ( रिपोर्ट मनोज कुमार ) बुद्ध विहार माझिया में पुलिस बल के घेरे में बौद्ध महा उपासक क्रांति कुमार ने बुद्ध विहार में दीप सुगंध प्रज्वलित कर भगवान बुद्ध को नमन किया l त्रिशरण पंचशील सहित पूजा अर्चना बुद्ध वंदना की साथ ही साथ दलितों पिछड़ों के भगवान बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बौद्ध भिक्षुओं से आशीर्वाद प्राप्त किया क्रांति कुमार ने उपस्थित लोगों को सम्यक मार्ग पर चलने की अपील की l इस अवसर पर श्री राधे लाल बौद्ध, आर पी त्यागी ,हरीश दिनकर ,रघुवीर सिंह, चिरंजी लाल, राजवीर सिंह ,लालाराम गौतम, जयपाल सिंह, राधेश्याम बिलटिया ,इंजीनियर हर्षवर्धन, सतपाल मौर्य ,डॉक्टर मुकेश मौर्य ,ज्ञान सिंह टंडन, डीप सिंह ,कृपा शंकर बौद्ध, नरेश पाल आदि प्रमुख बौद्ध जन उपस्थित रहे l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular