
आलीपुर खेड़ा ( मैनपुरी ) नेहरू युवा केंद्र मैनपुरी (माई भारत) युवा कार्यक्रम के लिए मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी मनीष चौधरी के दिशा निर्देशन में विमला देवी इंटर कॉलेज अलीपुर खेड़ा में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ l नेशनल यूथ वालंटियर मोनू के सहयोग से प्रतियोगिता संपन्न कराई गई l इस प्रतियोगिता का शुभारंभ रविंद्र देव त्रिपाठी ने किया l उन्होंने ने कहा की खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए lखेल व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास का आधार है। खेल से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल को हमें दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।कबड्डी प्रतियोगिता में युवा मंडल बारहट विजेता एवं मानिकपुर उपविजेता रहा l पुरुष दौड़ में प्रथम गगन, द्वितीय अंशु, प्रिंस तृतीय स्थान प्राप्त किया l बैडमिंटन में आकांक्षा प्रथम शालिनी द्वितीय स्थान प्राप्त किया l धीमी साइकिल में रितु प्रथम, दीक्षा द्वितीय , प्राजंलि तृतीय स्थान प्राप्त किया l वॉलीबॉल में विजेता अकबेलपुर , बरहट उपविजेता रहा l विमला देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक भुवनेश त्रिपाठी द्वारा विजई हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सभी को सम्मानित किया l इस मौके पर अध्यापक वीरेश कुमार, समरदीप सिंह , सुमित मिश्रा, देवेन्द्र कुमार, गजेन्द्र सिंह, नीरज, विकास शुक्ला आदि उपस्थित रहे l