रिपोर्ट अशोक कुमार
शाहजहांपुर । जनपद के थाना कांट और निगोही पुलिस की गलत कार्यशैली पर कार्यवाही व प्रशासनिक समस्याओं के समाधान को विगत 19 फरवरी से महानगर के खिरनीबाग रामलीला मैदान में धरने पर बैठे भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के जिला अध्यक्ष का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने आज एक बैठक करके अगली रणनीति तैयार करते हुए कहा कि यदि 6 मार्च तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता ,तो यूनियन की सभी इकाईयाँ एक जुट होकर आगामी 7 मार्च को कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी । जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने धरना स्थल पर आयोजित बैठक में कहा कि शासन और प्रशासन के लिए बेहद शर्मनाक बात है कि जिस किसान मजदूर के वोट पाने के लिए नेता उनकी सुरक्षा और समस्याओं के समाधान के बड़े बड़े वायदे करते है आज उन्हीं किसानों का पुलिस और प्रशासन द्वारा खुला उत्पीड़न किया जा रहा ..जिनका कोई सुनने वाला नहीं.. किसान के साथ मारपीट करके अराजकतत्व गुंडे बदमाश लूट करके उनके हाथ पैर तोड़ कर मरणासन्न अवस्था में फेक कर जा रहे हैं लेकिन पुलिस पीड़ित के साथ हमदर्दी करने के बजाए अपराधियों के साथ खड़ी दिखाई दे रही है । जिसकी शिकायत अधिकारी भी नहीं सुनते ,अपनी समस्या के समाधान को यदि किसान धरने पर बैठता है तो अधिकारी उसकी बात सुनने तक नहीं आते । उन्होंने कहा सभी अधिकारियों से शिकायत के बाद कार्यवाही न होने पर विवश होकर अपने संवैधानिक अधिकार के तहत धरने पर बैठे मौजी राम की समस्या का समाधान तो दूर उनकी समस्या पूछने भी कोई अधिकारी विगत 12 दिनों में नहीं आया ,इस लिए अब यूनियन ने आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है यदि आगामी 6 मांर्च तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं होता तो आगामी 7 मार्च को भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी द्वारा केलक्ट्रेट में प्रदर्शन करके घेराव किया जायेगा । बैठक में जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव ,मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गुरुदेव यादव, तहसील सदर अध्यक्ष खुशी राम, जिला उपाध्यक्ष सौदान सिंह ,संगठन मंत्री बृज मोहन गौतम, जिला महासचिव मौजी सिंह यादव ,तहसील सदर उपाध्यक्ष नेत्रपाल मौर्या ,ब्लाक अध्यक्ष तिलहर कामता प्रसाद मिश्रा, तहसील उपाध्यक्ष तिलहर हाकिम सिंह यादव, न्याय पंचायत अध्यक्ष सतेंद्र यादव, सदर तहसील उपाध्यक्ष राम कृपाल यादव ,ब्लाक अध्यक्ष मुकुट बिहारी यादव , क्रांति सिंह महिला जिला अध्यक्ष, प्रमोद कुमार वर्मा तिलहर तहसील अध्यक्ष आदि मौजूद रहे ।