अयोध्या(ब्यूरो चीफ फूलचंद्र)सहकारी गन्ना विकास समिति मसौधा के डायरेक्टर के चुनाव हेतु हो रहे नामांकन में सत्ता पक्ष के केसरिया गमछा धारी गुंडो ने गैर भाजपाइयों को पर्चा खरीदने व नामांकन नहीं करने दिया गया जिसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से मिलकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने व नामांकन से वंचित लोगों का नामांकन कराने की मांग किया गया। जाहिर है कि उत्तर प्रदेश में सहकारी गन्ना विकास समितियां के डायरेक्टर हेतु आज नामांकन था जिसके क्रम में भारतीय किसान यूनियन के मध्यांचल जॉन के सचिव सूर्यनाथ वर्मा सहकारी गन्ना विकास समिति मसौधा में पर्चा खरीदने जा रहे थे कि केसरिया गमछाधारी सैकड़ो गुंडो ने लातों मूकों से प्रहार कर दिया और पुलिस की मिली भगत से गिरफ्तार करके थाना पूरा कलंदर में बैठा दिया गया तथा पर्चा खरीदने व नामांकन करने से वंचित कर दिया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर से मिलकर केसरिया गमछाधारी गुण्डो की गुंडई तथा पुलिस की मिलीभगत की शिकायत की और मांग किया कि जिन-जिन लोगों को पर्चा खरीदने व नामांकन करने से वंचित कर दिया गया है उनका नामांकन कराया जाए तथा दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए। घनश्याम वर्मा ने कहा कि पुलिस की मिली भगत से ही ऐसी घटना का अंजाम दिया जा रहा है। जो निंदनीय है भारतीय जनता पार्टी के लोग पुलिस के बल पर गुंडई कर रहे हैं जिसका प्रमाण है कि गुंडे पिटाई कर रहे हैं और पुलिस मूरकदर्शक बनी हुई है जिसका जवाब देश की जनता व किसान को देना होगा। प्रतिनिधिमंडल में घनश्याम वर्मा राष्ट्रीय महासचिव के अलावा जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, शंकरपाल पांडे, भागीरथी वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा, रवि शंकर पांडे, महेंद्र वर्मा, जगदीश यादव, मोहम्मद अली, राजकुमार यादव,जितेंद्र कुमार, विकास वर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष, राहुल वर्मा, मंजय वर्मा,जगन्नाथ पटेल, भोला सिंह टाइगर, सरबजीत वर्मा, आदि कई दर्जन लोग शामिल रहे।
भाकियू के कार्यकर्ताओं द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने व नामांकन से वंचित लोगों का नामांकन कराने की मांग उठाई
Sourceब्यूरो चीफ फूलचंद्र