मैनपुरी – भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश सचिव तिलक सिंह राजपूत व भाकियू के जिला अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में जिला मैनपुरी से अपने अपने निजी वहानो द्वारा जिला मैनपुरी की इकाई जीरो पॉइंट धरना स्थल गौतम बुद्ध नगर पर पहुंच चुकी है अगर तानाशाह सरकार ने किसानों की मांग न मानी तो हर जनपद में चक्का जाम किए जाएंगे शीर्ष नेतृत्व के आदेश के बाद ही आगे की भूमिका तय की जाएगी जिला मैनपुरी की किसान सरदारी आंदोलन पर नजर बनाए रखें तथा सरकार किसानों की आवाज दबाने के लिए भाकियू के पदाधिकारीयों को नजर बंद भी कर रही है नजर बंद करने से किसानों की बुलंद आवाज को रोक पाना असंभव है इस मौके पर प्रदेश सचिव तिलक सिंह राजपूत, मंडल उपाध्यक्ष राजा ठाकुर, मंडल अध्यक्ष नीरज यादव,भाकियू अध्यक्ष मुकेश यादव,नहार सिंह, राहुल आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे l