हरिद्वार /रुड़की रिपोर्ट विवेक सैनी – नगर निगम चुनाव में जहां एक तरफ कांग्रेस, व निर्दलीय ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है वहीं दूसरी तरफ भाजपा पार्टी के मेयर प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल ने भी अपनी जीत के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती हैं और नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम मे जाट समाजसभा के लोगों ने उन्हें अपना समर्थन देने की घोषणा की ।इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और व विधायक प्रदीप बत्रा मौजूद रहे।इस दौरान जाट समाज के लोगों ने भाजपा मेयर प्रत्याशी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत भी किया ।इस दौरान अनीता अग्रवाल ने कहा कि रुड़की की जनता इस बार कांग्रेस और निर्दलीय को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आज जाट समुदाय ने समर्थन दे कर जीत के लिए मेरे हाथों को ओर भी मजबूत बना कर जीत की राह सुनिश्चित किया हैं। समस्त जाट समाज सभा से मिल रहे प्यार और अपार समर्थन के लिए दिल से आभारी रहूँगी ।इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द और रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अनीता अग्रवाल रुड़की की बेटी बहन बनकर यहाँ का विकास करना चाहती हैं। उन्होंने भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील लोगों से की।उन्होंने कहा कि, वह जमीन से जुड़ी महिला और हर गरीब का दुख समझते हैं। लगातार उनके लिए किस प्रकार से उत्थान हो सकता है, वह इसके बारे में सोचती हैं। कहा कि वह, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से प्रभावित हैं और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की भी सेवा करना चाहती हैं। ओर ऐसे ही आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे भी ऐसे ही चलेगी और आपकी सेवा करेगी