अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट – भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री, भारत रतन, लौह पुरुष ,सरदार वल्लभभाई पटेल के पुण्यतिथि 15 दिसंबर 2024 को भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या के कार्यकर्ताओं /पदाधिकारियों द्वारा जिला चिकित्सालय अयोध्या में स्थित ब्लड बैंक में देश हित में रक्तदान करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई की पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन की कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों द्वारा रक्तदान करके बेसहारा लोगों के लिए रक्त की व्यवस्था करेंगे। घनश्याम वर्मा ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन का प्रयास होगा कि जनपद अयोध्या में रक्त के अभाव में किसी बेसहारा व्यक्ति की जान ना जाए। संतोष वर्मा, विवेक पटेल, रंजीत कोरी, मोहम्मद अली, विकास वर्मा, भागीरथी वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता /पदाधिकारी रक्तदान करेंगे।