रिपोर्ट बृजेश कुमार
बदायूं नगर पंचायत उसहैत में अब्बासी समाज शाह समाज कुरैशी समाज ने आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह के विनय कुमार सिंह एड. की अध्यक्षता में बैठक हुई।बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री शारदाकांत सीकू भईया दातागंज के चेयरमैन पति नितिन कुमार गुप्ता अतिथि के रूप में रहे सभी ने अतिथियों को फूल माला पहना कर भाजपा समर्थन साथ देने का समर्थन किया।बैठक को सम्बोधित करते हुये भाजपा नेता विनय कुमार सिंह एड• ने कहा भारत मे भारतीय जानता पार्टी से बड़े स्तर पर मुस्लिम समुदाय के हर वर्ग से लोग बड़े स्तर पर जुड़ रहे है भाजपा सरकार में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मुस्लिम परिवारों को बराबर तरह से हो रहा है कोई पक्ष पता की भावना भाजपा में नही है।कुछ लोगो के द्वारा गलत अफवाह और गलत भ्रान्ति फैलाई जा रही हैँ उसे नज़र अंदाज़ कर मुस्लिम समुदाय भारतीय जनता पार्टी से जुड़े और आपसी भाईचारे की भावना से खुल कर कमल के फूल पर वोट दे हम और हमारी सरकार कोई अन्याय अत्याचार किसी पर नही होने देंगे सभी के लिये समान व्यवहार और लाभ मिल रहे हैँ और मिलते रहेंगें।भाजपा के जिला महामंत्री शारदाकांत सीकू भईया ने सभी को आश्वास्त कराया की भारतीय जनता भाई चारे की पार्टी और सभी धर्मों के साथ ख़डी है हर व्यक्ति बात सुनी जाती है और व्यवस्था पर अच्छे परिणाम निकले सभी विवादित मसलों का निस्तारण कर हम सब देश की तरक्की और खुशहाली आगे बढ़ाया जा रहा है।बैठक का संचालन युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने किया।इस अवसर पर हाफ़िज़ सददीक अलीजान मेंबर गुल मोहम्मद मोतीलाल गुप्ता भूरे अब्बासी हसीबूल अहमद शकील ठेकेदार शानू खालिद अंसारी आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे है।भवदीय ध्रुव देव गुप्ताराष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मंच संगठन