indiatimes7.com

Homeहरिद्वारभारत ऑयल मैनेजमेंट बेस्ट लिमिटेड कंपनी के द्वारा लगाया गया फ्री मेडिकल...

भारत ऑयल मैनेजमेंट बेस्ट लिमिटेड कंपनी के द्वारा लगाया गया फ्री मेडिकल कैंप

हरिद्वार (संवाददाता प्रीतम सिंह) जनपद के लक्सर ब्लॉक के ग्राम कुआं खेड़ा मैं भारत ऑयल मैनेजमेंट वेस्ट लिमिटेड कंपनी के द्वारा एक फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया डॉक्टर के द्वारा गांव के लोगों के pulse और बीपी चेक करने के पश्चात दवाइयां दी गई बड़ी बीमारी के लिए बाहर से दवाइयां लिखी गई गांव के लोग कैंप से खुश नहीं थे गांव के लोगों के द्वारा विरोध भी प्रकट किया गया गांव वालों का कहना था कि इस कंपनी के द्वारा जो वेस्ट पानी बरसात का पानी निकलता है उसकी कोई निकासी नहीं है वह पानी नदी में डाला जा रहा है नदी से प्लांट की दूरी मात्र 4 मीटर है जो कि नियम के विरुद्ध है बरसात के समय कंपनी की दीवार से नदी में पहुंच रहा है जिस कारण से अनेक बीमारियां फैल रही है किसनो की फसल बर्बाद हो रही है गांव का पानी पीने योग्य नहीं रहा है ग्रामीणों का कहना है कि जल वायु और मिट्टी का प्रदूषण बढ़ रहा है कंपनी का पानी जहां तक भी जाता है फसल खराब कर देता है पूरे क्षेत्र का पानी पीने योग्य नहीं रहा है l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular