indiatimes7.com

Homeशाहजहांपुरभारी मात्रा में अवैध लहन नष्ट किया गया

भारी मात्रा में अवैध लहन नष्ट किया गया

रिपोर्ट अनिल अनुराग

निगोही ,शाहजहाँपुर । निगोही थाने में पुलिस ने भारी मात्रा पकड़े गए अवैध शराब / लहन को नष्ट किया है थाना परिसर में आबकारी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई सम्पन्न हुई । पुलिस ने थाना परिसर में एक बड़ा गड्डा खोदकर इसमें 117 मुकदमों से संबंधित 1145 लीटर कच्ची शराब और 8.75 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया । यह कार्रवाई सभी मुकदमों के निस्तारण के बाद की गई ।शराब को नष्ट करने की प्रक्रिया के दौरान आसपास के वातावरण में शराब की तेज महक फैलने से दुर्गन्ध फैल गई थी । यह पूरी कार्रवाई थाना प्रभारी और आबकारी विभाग के अधिकारियों की निगरानी में वीडियो बनाकर संपन्न हुई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular