indiatimes7.com

Homeबरेलीभीम आर्मी एवं अधिवक्ता संघ ने किया मनुस्मृति दहन

भीम आर्मी एवं अधिवक्ता संघ ने किया मनुस्मृति दहन

बहुजन समाज के अधिकारों की रक्षा का लिया संकल्प

बरेली रिपोर्ट विजय कुमार- भीम आर्मी और अधिवक्ता संघ ने किया मनुस्मृति दहन, बरेली: आज भीम आर्मी और अधिवक्ता साथियों ने कचहरी बरेली पर एकजुट होकर मनुस्मृति का दहन किया। इस आयोजन का नेतृत्व भीम आर्मी बरेली जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम ने किया। उन्होंने कहा, “अगर भारत में मनुस्मृति जैसे किसी कानून को लागू करने की कोशिश की गई, तो बहुजन समाज ऐसे कानूनों का विरोध करेगा और उन्हें बनने से पहले ही दहन कर देगा।”इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विकास बाबू एडवोकेट, जिला महासचिव सिद्धांत गौतम एडवोकेट, वरिष्ठ अधिवक्ता बीपी सिंह, जिज्ञासु एडवोकेट, उमेन्द्र सिंह एडवोकेट, मुकेश गंगवार एडवोकेट, गौधन एडवोकेट और प्रति सिंह एडवोकेट ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और बहुजन समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट रहने का संकल्प लिया।इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मनुस्मृति एक दमनकारी व्यवस्था की प्रतीक है, जिसे आज के प्रगतिशील भारत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने संविधान के मूल्यों की रक्षा और सामाजिक न्याय की स्थापना के लिए निरंतर संघर्ष जारी रखने की बात कही।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता और समाज के अन्य लोग भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बहुजन समाज के अधिकारों के प्रति अपना समर्थन जताया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular