मैनपुरी – जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने सैनिक बन्धु की बैठक में भूत-पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों की समस्याएं सुनने के दौरान कहा कि सेना से सेवानिवृत्त होकर आने वाले सैनिकों की समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता पर सभी विभागों में समाधान हो, उन्हें मिलने वाली सुविधाएं समय से मिले इसके बेहतर प्रबंध होंगे। उन्होने सैनिकों को आश्वस्त किया कि उनकी प्रत्येक समस्या का सर्वोच्च प्राथमिकता पर निदान होगा, उनके द्वारा जो भी प्रार्थना पत्र दिए जाएंगे, उन्हें प्राथमिकता पर निस्तारित कराया जाएगा। उन्होने भूत-पूर्व सैनिकों से सीधे संवाद करते हुए कहा यदि किसी भी भूत-पूर्व सैनिक, उनके आश्रितों, विधवाओं को कोई भी समस्या हो तो किसी भी कार्य दिवस में कलेक्ट्रेट आकर उनके संज्ञान में लाएं, उनकी समस्याओं का निदान प्राथमिकता पर कराया जायेगा।आज आयोजित सैनिक बन्धु की बैठक में भूत-पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं द्वारा 03 शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किये, मु. कोट बेवर नि. अरूण कुमार ने गाटा संख्या-1186 पर दबंगों द्वारा अनाधिकृत कब्जा करने व नाजायज रूप से परेशान करने, देवी रोड शीतला नगर नई बस्ती नि. कालिका प्रसाद ने पुत्र-वधु द्वारा घरेलू उत्पीड़न एवं गृहक्लेश कर धमकाने, नगला भूपति कुसमरा नि. मालती देवी ने पेतृक भूमि पर परिजनों द्वारा अनाधिकृत कब्जा करने की शिकायत अपने प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिस पर उन्होने पूर्व सैनिकों को आश्वस्त किया कि प्राप्त शिकायतों का सर्वोच्च प्राथमिकता पर निस्तारण होगा।जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमाण्डर हयात उल्ला द्वारा केन्द्र, राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस दौरान ले. कर्नल सुरेश चंद्र यादव, नायब सूबेदार नरेंद्र सिंह, एस.एम. सैल इंचार्ज सूबेदार राजेंद्र सिंह, पूर्व सैनिक अध्यक्ष बृजेश कुमार चौबे, हवलदार अरविंद सिंह चौहान, वीर सिंह, अरुण मिश्रा मनीषा कुमारी बिंदु, नायब सूबेदार रमेश चंद्र भदोरिया सहित अन्य पूर्व सैनिक, उनकी विधवाएं, आश्रित आदि उपस्थित रहे।
भूत-पूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं, आश्रितों हेतु केन्द्र प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ बिना किसी असुविधा के मिले – अंजनी कुमार
Sourceरिपोर्ट अवनीश कुमार