पीड़ित व्यक्ति की तत्काल दर्ज हो प्राथमिकी, पुलिस जॉच कर, करे प्रभावी कार्यवाही – पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री
मैनपुरी – पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने ट्रॉजिट हॉस्टल में जन-शिकायतें सुनने के दौरान उपस्थित राजस्व, पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन-सुनवाई के दौरान जो भी शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हों उन पर तत्काल कार्यवाही कर निस्तारण आख्या उप जिलाधिकारी के माध्यम से अगली जन-सुनवाई से पूर्व प्रस्तुत करें, कोई भी शिकायती प्रार्थना पत्र किसी विभाग में निराकरण हेतु लंबित न रहे, अधिकारी प्राप्त शिकायतों का स्वयं संज्ञान लेकर कार्यवाही करें, किसी भी शिकायत के निस्तारण पर अधीनस्थों पर निर्भर न रहें, समस्या के समाधान के लिए किसी भी फरियादी को बार-बार चक्कर न लगाने पड़े, शिकायतकर्ता को तत्काल न्याय मिले। उन्होने कहा कि जन शिकायतों का त्वरित, समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में हैं, इसलिए अधिकारी प्राप्त शिकायतों का समय से निराकरण करें।पर्यटन मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि विद्युत विभाग की शिकायतों पर ध्यान दें, किसी भी उपभोक्ता को बिल के संबंध में कोई शिकायत न हो, विद्युत बिलिंग व्यवस्था सुधारी जाए, एकमुश्त समाधान योजना का जनपद में बेहतर ढंग से प्रचार कराकर बकायादारों से धनराशि जमा करायें, योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, सुनिश्चित किया जाये। उन्होने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली से कहा कि जो भी पीडित व्यक्ति थाने आयें उसकी बात गंभीरता से सुनी जाये, जो पीड़ित व्यक्ति प्राथमिकी दर्ज कराना चाहे तो उसे एफ. आई.आर. दर्ज कराने में किसी भी स्तर पर असुविधा न हो, उसकी प्राथमिकी तत्काल लिख प्रभावी कार्यवाही की जाये।आज जन-सुनवाई के दौरान ग्राम मेरापुर खिदरपुर नि. ओम प्रकाश ने भूमि से अनाधिकृत रूप से किये गये कब्जे को हटवाकर पैमाइश कराने, ग्राम पलौडी कुसमरा नि. प्रेमा कुमारी ने परिवार रजिस्टर में मृतक दर्ज कराये जाने, संसारपुर नि. योगेन्द्र सिंह, भगतसिंह, शिशुपाल सिंह, राकेश सिंह, अश्वनी कुमार, सुधीर इत्यादि ने गली के आम रास्ते, नाली को बनवाये जाने, जिरौली नि. राज कुमार सिंह ने गांव के ही दंबग व्यक्तियों द्वारा उसके भाई की हत्या करने पर थाना बिछवां में दर्ज प्राथमिकी में नामजत् अभियुक्तों में से बचे अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी कराये जाने, सिंधनी नि. शिव नन्दन ने आपराधिक पृवर्ति के व्यक्ति के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही कराये जाने, नवीगंज नि. दुर्गेश गुप्ता ने भारतीय स्टेट बैंक बेवर शाखा से ग्राहक सेवा केन्द्र स्वीकृत कराये जाने, कोडर नि. ऊषा देवी ने जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराकर दोषी के विरूद्ध कार्यवाही कराये जाने, नगला सुम्मेर नि. लख्खी ने विपक्षीगणों द्वारा गुण्डागर्दी के बल पर बंद किये गये रास्ते को खुलवाने, बदनपुर नि. सुमन देवी ने उसके पुत्र से गांव के कृपा शंकर, हरी शंकर, बृजराज आदि द्वारा छीने गये मोबाइल को वापस कराने, न्यू गाड़ीवान नि. सेवानिवृत्त सैनिक राम प्रकाश ने प्लॉट पर दबंग व्यक्तियों द्वारा किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाने की शिकायत अपनने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराया। जन सुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फतेह बहादुर सिंह, उदय चौहान, अर्जुन चौहान, लालू जादौन, प्रवेश शर्मा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।