मैनपुरी – पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उ.प्र. शासन जयवीर सिंह दि. 08 मार्च को जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं, मंत्री जी प्रातः 09.15 बजे से पुलिस लाइन के सामने ट्राजिस्ट हॉस्टल में जन-समस्याएं सुनेंगे, अपरान्ह 01.15 बजे क्षेत्र पंचायत कार्यालय सदर (ब्लॉक) में क्षेत्र पंचायत की बैठक में सम्मिलित होंने के उपरांत अपरान्ह 02.15 बजे निज आवास सिरसागंज के लिए प्रस्थान करेंगे।