हरिद्वार संवाददाता मोनी सैनी – गोरखपुर में आयोजित टेनिस बॉल सर्किल क्रिकेट लीग (tbccl ) हरिद्वार के बहादराबाद के निवासी मनीष सैनी का लखनऊ की टीम में चयन बहादराबाद निवासी मनीष सैनी का चयन लखनऊ वॉल्ब की टीम में किया गया देश में पहली बार आयोजित टेनिस बाल सर्कित क्रिकेट लीग गोरखपुर में आयोजित होने जा रहा है l यह टेनिस खिलाड़ियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है आईपीएल के आधार पर आयोजित लिंग में 12 टीमे भाग लेंगी l देश के अलग-अलग राज्यों से है वही मनीष सैनी के पिता रिशिपाल की ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की अपने बेटे को ढेर सारी शुभकामनाएं दी l