अयोध्या (ब्यूरो चीफ-फूलचन्द्र) प्रधान संघ द्वारा अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को बीकापुर विकासखंड पर इकट्ठा होकर धरना और प्रदर्शन किया गया। प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विशाल सिंह की अगुवाई में आयोजित किए गए धरना प्रदर्शन में विकासखंड क्षेत्र के करीब चार दर्जन से अधिक ग्राम प्रधान और उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। अपनी मांगो से संबंधित 10 सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह को दिया गया। खंड विकास अधिकारी द्वारा अपने स्तर से समस्या का करने का आश्वासन दिया गया। ग्राम प्रधानों द्वारा 10 सूत्रीय मांग पत्र में विधायक और सांसदों की भांति पेंशन दिए जाने, शस्त्र लाइसेंस प्रदान किए जाने, वर्तमान कार्यकाल में मानदेय की बढ़ोतरी किए जाने, मनरेगा की लंबित बिलों की फीडिंग तथा कराए गए विकास कार्य के पैसे का भुगतान कराए जाने, ब्लॉक प्रमुखों को सुरक्षा प्रदान किए जाने, जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पाइप डालने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को दुरुस्त कराए जाने जैसी अन्य कई मांगों को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय प्रधान संघ के आवाहन पर विकासखंड बीकापुर में प्रधानों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान नाराज प्रधानों ने ब्लॉक परिसर में तालाबंदी करके अपनी नाराजगी का इजहार किया। प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह के समक्ष अपनी शिकायतों को रखते हुए उसके निदान की फरियाद की। खंड विकास अधिकारी ने भी उचित स्तर तक प्रधानों की समस्याओं को ऊपर अधिकारियों तक पहुंचाने तथा यथोचित समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रधानों ने ब्लॉक मुख्यालय के समक्ष धरना देकर जमकर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन मे मुख्य रूप से ब्लॉक उपाध्यक्ष विजय गौड, जिला सचिव मुकुल आनंद, मोहम्मद मोबीन, मोहम्मद अशरफ, मेवालाल चौहान, सोनू सिंह, सोनू कोरी, सूर्यभान यादव, अंबिका प्रसाद, रामचंदर निषाद, नित्यानंद, बृज कुमार यादव, पंकज सोनी, हेमंत यादव, धर्मेंद्र मिश्रा, अमर बहादुर चौरसिया, लव कुश यादव, अखिलेश सिंह, बजरंग सिंह, बजरंग प्रसाद, अनिल तिवारी, ओम प्रकाश यादव, अजय तिवारी मोहम्मद नफीस, अवधेश मिश्रा सहित अन्य प्रधान और उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।