रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
अयोध्या उत्तर प्रदेश सरकार ने मिल्कीपुर विधानसभा को दी एक और बडी़ सौगात, अडतालिस करोड़ चौसठ लाख रुपये की लागत से कुमारगंज से 28 किमी कामाख्या धाम मंदिर तक सडक का होगा चौडीकरण स्वीकृति के साथ धन की प्रथम किस्त अव मुक्त अमानीगंज के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह के मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी स्वीकृतिप्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह के अथक प्रयास व माननीय विधायक जी के दिशा निर्देश से मां कामाख्या भवानी बाबा भीखा दास के शुभाशीर्वाद से मिल्कीपुर विधान सभा में स्थित उसरहन भवानी कुमारगंज से महर्षि बामदेव रायपुर रौतावाँ बाबा भीखा दास मां कामाख्या भवानी होते हुए मेघा मुनि आश्रम तक 28 किलोमीटर की प्रशासनिक एवम वित्तीय स्वीकृति मिलने पर माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी महाराज माननीय विधायक जी का क्षेत्र की सम्मानित जनता की तरफ से बहुत बहुत आभार और बहुत बहुत धन्यवाद।