रिपोर्ट अशोक कुमार
शाहजहाँपुर । महानगर के प्रख्यात दंत चिकित्सक डा० ए पी सिंह के दंत चिकित्सालय में डा० हर्ष विजय सिंह आधुनिकतम दंत चिकित्सा यंत्रों के साथ अपनी सेवाओं से मरीजों को उपकृत कर रहे हैं उनका एकमेव सूत्र है किनियमित दंत परीक्षण कराते रहें , सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है नियमित जांच कराते रहने से कई गंभीर जान लेवा बीमारियों से बचा जा सकता है उन्होंने बताया कि लापरवाही से मुंह का कैंसर, दांतों में सड़न ,जबड़ों का विकार जैसे गंभीर रोग हो सकते हैं डॉक्टर हर्ष विजय सिंह ने बताया कि कई बार लापरवाही से मुंह में लाल सफेद चकत्ते, मुंह का कम खुलना, टेढ़े मेढे दांत और दांतो का बाहर निकलना जैसी गंभीर बीमारियाँ हो जाती हैं सावधानी ही इनसे बचाव कर सकती है हमे नियमित अपने दांतों की जांच कराते रहना चाहिए । हर शाम को दांतों को ब्रुश करना और कुल्ले करना चाहिए । गुटखा /तंबाकू /खैनी आदि से परहेज करना ही चाहिए । ये कैंसर का कारण बन सकते हैं दांतो को जीवन भर सुरक्षित रखना हमारे सुखी जीवन का आधार हो सकता है जनपद के विख्यात दंत चिकित्सक डॉक्टर हर्ष विजय सिंह दांतों को कैसे रखें सुरक्षित और स्वास्थ्य विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे ।