अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट – जिले के भारती इंटर कॉलेज बीकापुर के खेल मैदान में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, उक्त योजना अंतर्गत 272 जोड़े विवाह बंधन में बंध कर ,एक दूसरे की जीवन साथी बनने की ली शपथ,उसी के साथ साथ सामूहिक जोड़ों ने हवन पूजन कर सात फेरे लिए ,भव्यता के साथ काफी धूमधाम से आज शनिवार को शादी समारोह सम्पन्न हुआ lउक्त मौके पर क्षेत्रीय विधायक अमित सिंह चौहान ने मसौधा, बीकापुर, भदरसा क्षेत्र के करीब 272 जोड़ों को प्रमाण पत्र जारी कर उनके भविष्य की कामना की। इससे पहले नवविवाहित जोड़ों के रीति-रिवाज के हिसाब से विवाह की संभावनाएं बनीं। हिंदू धर्म के पंडितों ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ मुस्लिम संप्रदाय के जोड़ों को मौलवी ने जीवन सूत्र में बांधा। नव निर्मित जोड़ों को सरकार की ओर से नीचे जाने वाले तोहफो की याद भी दी गई। कुल मिलाकर भारतीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में संयुक्त सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जश्न के रूप में मोर्ना मॅराल दिखाई दिया।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी रण विजय सिंह व एडीओ समाज कल्याण श्रीमती उषा रानी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन दोनों विकासखंड और नगर पंचायत के कार्यक्रमों के लिए कार्यक्रम स्थलों पर पंजीकरण कराया था जिनका सत्यापन कराकर,माता-पिता आदि के विवरण से सत्यापन कराया गया,और विवाह हर्षोल्लास एवं धूमधाम , सांस्कृतिक गीत के माध्यम से,रस्म पूरी हुई, कार्यक्रम स्थल पर दिन भर सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम मची रही। आगन्तु को भोजन आदि की भी विस्तृत व्यवस्था दिखाई पड़ी,विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी गण समर्थन करते हुए दिखाई दिए। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह, एडीओ बद्रीनाथ पाण्डेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद मुस्लिम शेख, प्रधान मुकुल आनंद, श्रवण शर्मा शामिल कई गांव के ग्राम प्रधानों ने अपने गांव के नवयुगलों के साथ मिलकर सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम को शुभकामनाएं दीं।जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा बताया गया है कि सर्वोच्च विवाह पंजीकरण विकास खंड मसौधा के 72 व भदरसा नगर पंचायत के कुल 18 बीकापुर बिकास खंड के 149 व नगर पंचायत बीकापुर के 16 तथा अन्य ब्लॉकों के 17 में 2 खंड शामिल हैं जिनमें मुस्लिम भी शामिल है। इस प्रकार से कुल 272 जोडो का विवाह पंजीकरण सहायक प्रस्तुत किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय पुलिस की भी चाक चौबंद व्यवस्था दिखाई दी। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज फोर्स के साथ मिलकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में मुस्तैद दिखे।