रिपोर्ट स्टेट हेड ब्यूरो चीफ – भूदेवप्रेमी
नैपीडॉ, म्यांमार: म्यांमार में विनाशकारी भूकंप के बाद हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं। इस बीच, एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, 5.1 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र राजधानी नैपीडॉ के पास था। हालाँकि, यह झटका उतना शक्तिशाली नहीं था, लेकिन अभी तक हुए नुकसान को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है कि बीते दिन आए भीषण भूकंप में अब तक 1000 लोगों की मौत की सूचना सामने आई है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।