रिपोर्ट अशोक कुमार
निगोही , शाहजहाँपुर । नजदीकी जनपद पीलीभीत के सुआपुर गांव में एक युवक ने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली । निगोही क्षेत्र की सीमा पर स्थित थाना करेली क्षेत्र के निवासी 35 वर्षीय राजवीर ने गुरुवार शाम को अपने कमरे में फांसी लगा ली । राजवीर मजदूरी कर अपनी पत्नी संध्या और दो बच्चों का पालन पोषण करते थे । वह पिछले चार महीने से बीमार चल रहे थे । पत्नी ने जब उन्हें फांसी पर लटका देखा ,तो तुरंत परिवार और स्थानीय लोगों को सूचना दी । परिजन उन्हें पहले पास के एक अस्पताल ले गए। वहाँ से मना करने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे कि रास्ते में निगोही पहुँचते ही उनकी हालत बिगड़ गई । सीएचसी निगोही में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।परिजनों के अनुसार राजवीर का किसी से कोई विवाद नहीं था । उन्होंने बीमारी से परेशान होकर यह कदम उठाया । पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ।