indiatimes7.com

Homeबरेलीरचना शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

रचना शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

बरेली रिपोर्ट आकाश गुप्ता – मध्य प्रदेश शासन व भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड प्रज्ञा काव्य फाउंडेशन ने गरीब, असहाय व अनाथ बच्चों की सेवा सहित कई अन्य सामाजिक कार्यों हेतु बेसिक शिक्षा विभाग बरेली के प्राथमिक विद्यालय मठ लक्ष्मीपुर में कार्यरत रचना शर्मा को दिनांक 15/12/2024 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसके पूर्व भी रचना शर्मा को अपने विभिन्न सामाजिक कार्यों हेतु संस्था द्वारा विभिन्न मंचों के माध्यम से सम्मानित किया जा चुका है। रचना शर्मा द्वारा असहाय बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें शिक्षा संबंधी सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराने के अतिरिक्त विभिन्न अन्य सामाजिक कार्यों के माध्यम से मिली पहचान के लिए आइडियल इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज हुआ है। रचना शर्मा का मानना है कि ईश्वर ने उन्हें मनुष्य जन्म ही इसीलिए दिया है कि वे अपनी सामर्थ्य अनुसार प्राणियों की सहायता कर सकें। रचना शर्मा ने अपने इस सम्मान के लिए अपने समस्त परिजनों का आभार प्रकट किया,उन्होंने कहा कि सभी के द्वारा दी गई प्रेरणा से ही ये उपलब्धि आज उन्हें मिली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular