मैनपुरी – बिछवां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मेरे चचेरे भाई बीते दिन सुबह शौच को जा रहे थे तभी गांव निवासी रसूखदारों ने एक मुकदमा में गवाही न देने के लिए कहा और कहा कि अगर तू गवाही देने गया तो जान से मार देंगे और गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।थाना क्षेत्र के गांव नगला देवगंज निवासी जय कुमार पुत्र ईश्वर दयाल ने थाने में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका चचेरा भाई अरविंद कुमार पुत्र विजय सिंह बीते मंगलवार की सुवह सात बजे के लगभग शौच के लिए खेत पर जा रहा रसूखदारों ने युवक को गाली-गलौज करते हुए की मारपीट आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जथा तभी गांव निवासी रसूखदार रामनारायन पुत्र रामदयाल, राघवेन्द्र व कुलदीप पुत्रगण राजवीर सिंह, राजवीर सिंह पुत्र देशराज ने भाई को खेत पर रोक कर पिछले मुकदमा में गवाही देने से मना किया और कहा कि तू गवाही देने जायेगा तो जान से मार देंगे। मेरे भाई ने मना किया तो उक्त लोगों ने उसे गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।