हरिद्वार (संवाददाता प्रीतम सिंह) जनपद के लक्सर में आज राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल लक्सर में गन्ना पराई सत्र 2024 -25 का शुभारंभ किया गया बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी किसान व विभिन्न जनप्रतिनिधि सियासी दिग्गजों के द्वारा हवन यज्ञ विधि विधान से किया गया सत्र शुभारंभ में लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा पूर्व विधायक खानपुर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत सहित किसान यूनियन के नेता व शुगर मिल प्रबंधक कर्मचारी आदि लोग मौजूद रहे लक्सर से प्रीतम सिंह की खास रिपोर्ट कैमरामैन दिशांत सिंह के साथ l