बदायूं – राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की बदायूं इकाई की मासिक बैठक मौर्या छात्रावास में जिलाध्यक्ष सुमित मल्होत्रा, जिला उपाध्यक्ष संजीव पटेल तथा संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार प्रवेश राठौर के दिशा निर्देशन में हुई संपन्न l सलीम रियाज़ को तहसील बदायूं अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा नए सदस्यों को उनके पहचान पत्र दिए गए l बैठक में पत्रकारिता को श्रेष्ठतम करने हेतु नए नए सुझाव संगठन के सदस्यों द्वारा रखे गए, जिलाध्यक्ष द्वारा संगठन की मर्यादा बनाये रखने के लिए भी निर्देशित किया गया, साथ ही जिले के अधिकारियों से नियमित बैठक करके सामंजस्य बनाये रखने का भी सुझाव दिया गया, संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार प्रवेश राठौर ने कार्यकर्ताओं द्वारा जिले में अच्छा कार्य करने हेतु उनकी सरहाना की।