बदायूं मंडल संवाददाता ब्रजेश कुमार – राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के प्रदेश सचिव पुष्पेंद्र शर्मा का आज जिले बदायूं में आगमन हुआ। प्रदेश सचिव की अगुवाई जिला अध्यक्ष सुमित मल्होत्रा ने बरेली से ही की बदायूं पहुंचते ही प्रदेश सचिव सीधे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों की समस्याएं को उनके सामने रखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया कि कहीं किसी पत्रकार को कोई दिक्कत होती है तो शासन पुलिस उनके साथ है।उसके बाद सचिव संगठन के कार्यालय पहुंचे जहां सभी पत्रकार साथियों ने उनका भव्य स्वागत किया जिला प्रभारी दिनेश सिंह, जिला संरक्षक प्रवेश राठौर ने उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया। प्रदेश सचिव द्वारा जनसंचार न्यूज़ का उद्घाटन किया गया। उन्होंने सभी पत्रकारों को संबोधित करा कि संगठन जिले के 75 जिलों के अलावा अन्य राज्यों में भी पत्रकारों हितों के लिए काम कर रहा है जब कहीं किसी पत्रकार को कोई समस्या होती है संगठन जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। कार्यक्रम के बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो गये। जिले से आए पत्रकारों में अतुल पटेल,आनंद,मनोज पाल, मनीष कांत, शकील भारती आदि उपस्थित रहे।