indiatimes7.com

Homeअयोध्याराष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 को

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 को

अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र के अनुपालन में राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 14.12.2024 को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से श्री रणंजय कुमार वर्मा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अयोध्या की अध्यक्षता में एवं श्री अनिल कुमार वर्मा, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के देख-रेख में जनपद न्यायालय परिसर, अयोध्या में किया जा रहा हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर प्रि-लिटिगेशन वाद धारा 138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम (एन०आई०ऐक्ट), बैंक वसूली वाद, श्रम विवाद वाद, विद्युत एवं जलवाद बिल (अशमनीय छोड़ कर, अन्य (आपराधिक शमनीय, पारिवारिक एवं अन्य व्यवहार वाद) न्यायालय में लम्बित वाद (जो नेशनल जुडीशियल डाटा ग्रिड पर प्रदर्शित हो) आपराधिक शमनीय वाद, धारा-138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम (एन०आई०ऐक्ट), बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएँ, श्रम विवाद वाद,, विद्युत एंव जलवाद बिल (अशमनीय छोड़कर), पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सर्विस मैटर से संबन्धित वेतन, भत्ता और सेवानिवृत्ति लाभ के मामले। राजस्व वाद, जो जनपद न्यायालय और मा0 उच्च न्यायालय में लम्बित हों। अन्य सिविल वाद (किरायेदारी, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद विशिष्ट अनुतोष वाद) आदि आपसी सुलह समझौते के आधार निस्तारित कराया जा सकता है, जिससे आम जनमानस को राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा लाभान्वित हो सके। इसी क्रम में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के तत्वावधान में दिनांक 14.12.2024 को दीवानी न्यायालय परिसर, अयोध्या में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है, जिसका शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रणंजय कुमार वर्मा द्वारा प्रातः 10 बजे 24 कक्षीय भवन के मीटिंग हाल में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया जायेगा। जिला सूचना अधिकारी अयोध्या श्री संतोष कुमार द्विवेदी ने सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं से उक्त कार्यक्रम में कवरेज करने की अपील की है l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular