अयोध्या/रुदौली रिपोर्ट मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत- विधायक रामचंद्र यादव द्वारा शुक्रवार को रुदौली ब्लाक के गौरियामऊ(अहिरन पुरवा) गांव में विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 80 लाख 84 हजार की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण समारोह पूर्वक किया ।इन परियोजनाओं में इंटरलॉकिंग,सीसी रोड व हाई मास्क लाइट शामिल हैं।विधायक रामचंद्र यादव ने शिलापटो का अनावरण करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल में गांव- गांव की सड़कों को मुख्य सड़कों से जोड़कर ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा प्रदान की है। सड़कों का जाल बिछाकर सरकार ने ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार ने तमाम जनकल्याणकारी योजनाए चलाकर समाज के हर वर्ग को राहत प्रदान की है।इस मौके पर गन्ना समिति चेयरमैन निर्मल शर्मा, माँ कामख्या नगर पालिका चेयरमैन शीतला शुक्ल, धर्मवीर यादव, रामनेवल लोधी, किशोरीलाल भारती,प्रधान पूर्णमासी रावत, अशीष शर्मा, अर्जुन यादव, महेश यादव, दीपक तिवारी व प्रवेश यादव भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।